बांका, नवम्बर 11 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले के मंगलवार को दूसरे व अंतिम चरण में 1855 बूथों पर 14 लाख 51 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 58 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारी को फइनल टच दिया जा रहा है। सोमवार को डिस्पैच सेंटर से 7 हजार 420 मतदान कर्मी बूथों के लिए इवीएम व वीवी पैट मशीन के साथ रवाना हो गए। वहीं, सभी बूथों पर सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए हैं। मतदान को लेकर जिले की सीमाओं को सील करते हुए वहां सुरक्षा बलों व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। यहां पांचो विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पांच डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। जहां मेडिकल कैंप भी लगाए गए। इसके साथ ही मतदान कर्मी को मेडिकल किट भी दिया गया है। जिससे वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें। मंगलवार को सुबह सात बजे ...