शाहजहांपुर, जनवरी 17 -- लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक अध्यापक परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार को नगर के 13 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। परीक्षा पहली पाली में सुबह नौ से 11 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर तीन से पांच बजे तक आयोजित होगी। दोनों पालियों में कुल 10,752 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या गड़बड़ी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने परीक्षा की समग्र जिम्मेदारी एडीएम प्रशासन को सौंपी है। साथ ही सभी केंद्रों पर निगरानी के लिए 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 13 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। ये मजिस्ट्रेट प...