गाजीपुर, जुलाई 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। सावन मेला के प्रत्येक रविवार और सोमवार को शहर में आने वाली विभिन्न रूटें डायवर्ट रहेंगी। रविवार दोपहर 12 से लेकर सोमवार की सुबह तक डायवर्जन लागू होगा। इस दौरान भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि भूतहियाताड़ (सैनिक चौराहा) से जाने वाले यात्री वाहन, रोडवेज, प्राइवेट, हल्के वाहन लंका तिराहे तक जा सकेंगे, लंका तिराहे पर बैरियर लगाएंगे और इसके आगे विशेश्वरगंज की तरफ किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। रौजा तिराहे से भारी भार वाहन, मध्यम या किसी प्रकार के वाहन शहर में नहीं जा सकेंगे। बैरियर लगाकर वाहन रोके जाने की व्यवस्था आलमपट्टी व रौजा से की जायेगी। मुहम्मदाबाद की तरफ से जाने वाले भारी भार वाहन को थाना नोनहरा अटवां मोड़ से कासिमाबाद की तर...