पटना, अगस्त 25 -- स्थानीय निकाय के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा तृतीय में शामिल शिक्षकों का थंब इंप्रेशन और अन्य बायोमेट्रिक मिलान का काम सोमवार से शुरू हुआ। राज्यभर के लगभग 30 हजार शिक्षकों का मिलान किया जाएगा। पटना जिला शिक्षा कार्यालय में सोमवार को पटना सदर ग्रामीण और पटना सदर शहरी प्रखंड के शिक्षकों का थंब इंप्रेशन लिया गया और अन्य बायोमेट्रिक मिलान किया गया। मंगलवार को 11 प्रखंडों के शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान होगा। पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 1 बजे तक फतुहा, घोसवारी, खुसरूपुर, फुलवारीशरीफ, पुनपुन औैर संपतचक और दूसरी पाली में 2 बजे से 5 बजे तक बिहटा, दानापुर, मनेर, मसौढ़ी और नौबतपुर के शिक्षकों का मिलान किया जाएगा। वहीं बुधवार को पहली पाली में बिक्रम, मोकामा, पंडारक, बेलछी, अथमलगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, दनियावां, धनरूआ, दुल्हिनबाज...