बस्ती, मई 9 -- बस्ती। जिले में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र बड़ेवन से पोषित समस्त क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दिनांक आज और बल सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त जानकारी देते हुए अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार ने बताया कि 33 केवी मेन लाइन पर पोल और तार बदलने का कार्य कराया जाना है। उन्होने बताया कि उक्त से डमरूआ, कटरा बाईपास, आनंदनगर कटरा पटवा, कटरा पटेलवा, मूड़घाट, बरार, बड़ेवन चौराहा, गोकुलधाम कॉलोनी, हवेली खास, बरगदवा विकास नगर कॉलोनी, अशोक नगर कॉलोनी, टोल प्लाजा, मड़वानगर, ब्लॉक रोड, डॉ. रमेश गली, मड़वानगर अंबेडकर पार्क, मड़वानगर चौराहा, रौता गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होने बताया कि उक्त कार्य के पूर्ण होने के बाद निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी। उन्होने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि समय से पानी ...