पटना, नवम्बर 27 -- दस लाख महिलाओं के खाते में शुक्रवार को 10-10 हजार रुपए की राशि भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खाते में यह राशि भेजी जाएगी। चयनित महिलाओं में 9.50 लाख ग्रामीण क्षेत्र से, जबकि 50 हजार शहरी क्षेत्र से हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। राज्य सरकार 14 दिसंबर तक सभी पात्र महिलाओं को रोजगार के लिए 10-10 हजार रुपए देगी। अबतक 1.40 करोड़ महिलाओं के खाते में राशि भेजी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...