सीवान, अगस्त 18 -- सीवान, एक संवाददाता। जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार की सुबह निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। सोमवार की सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक पूरे शहर में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। लोगों को 13 घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ेगा। यह निर्णय सुरक्षा व एहतियात के तौर पर लिया गया है। ताकि बिजली के तारों व खंभों से कोई दुर्घटना नहीं हो। जुलूस जिन प्रमुख मार्गों से गुजरेगा, वहां विशेष निगरानी रहेगी। इनमें मखदुम सराय, शांति वट वृक्ष, लक्ष्मण रेखा, बड़ी मस्जिद, थाना रोड, दरबार रोड, जेपी चौक, कचहरी रोड आदि जगह शामिल है। जुलूस इन रास्तों से गुजरकर गांधी मैदान पहुंचेगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार और शहरी सहायक अभियंता शिव शंकर सिंह ने बताया कि यह फैसला प्रशासनिक आदेश पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जु...