नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- मुंबई 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए एनआईए ने तीखे सवालों की सूची तैयार की है। अफसरों का कहना है कि राणा से हमले से जुड़ी हर गुत्थी पर सवाल होगा। एनआईए मुख्यालय में तीसरे फ्लोर पर एनआईए के आईजी, डीआईजी लेवल के अधिकारी पूछताछ करेंगे। एनआईए हेडक्वॉक्टर में ग्राउंड फ्लोर पर सेल बना हुआ है हालांकि पूछताछ तीसरे फ्लोर पर होगी। सूत्रों ने कहा राणा के भारत आने के बाद एनआईए उससे पूछताछ के दौरान 26/11 हमलों में उसकी भूमिका को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल पूछेगी। एनआईए सूत्रों की मानें तो राणा से ये भी पूछा जा सकता है कि ⁠भारत में क्या कोई सपोर्ट सिस्टम बनाया था? लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद को कब से और कैसे जानते हो, हाफिज से तुम पहली बार कब और कहां मिले थे? हाफिज सईद से कैसे संबंध थे? ये भी पूछा जा सकता ह...