बलिया, अक्टूबर 11 -- बलिया। बलिया फोक फेस्टिवल का आयोजन 12 अक्तूबर यानी आज रविवार को बांसडीह क्षेत्र के मैरीटार चौराहा स्थित होटल शीतल दरबार के पास होगा। 'लोक रस संस्थान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोक कला के अलग-अलग रंग बिखेरेंगे। आयोजन में भोजपुरी माटी से जुड़े पारम्परिक गीत-संगीत देखने और सुनने को मिलेगा। कार्यक्रम के संयोजक लोक गायक शैलेन्द्र मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में गायकों के अलावा लेखक, कवि, साहित्यकार, अभिनेता शामिल होंगे। कवि और साहित्यकार मनोज भावुक व मुक्तेश्वर परासर के अलावा लेखक पवन अर्पित, लोक गायिका रिंकी पाण्डेय, अभिनेत्री सलोनी कुशवाहा, गायिका शाम्भवी उपाध्याय, अभिनेता हरिकेश प्रकाश, गायक कृष्णा यादव मिट्ठू, राजीव राज व हरि सूरदास, कवि हृदयानंद विशाल, गायिका वैष्...