हाथरस, जुलाई 29 -- हाथरस। शहर के प्राचीन किला परिसर में विराजमान मंदिर श्रीदाऊजी महाराज पर चल रहे रेवती मैया मेले में मंगलवार को संस्कार भारती के तत्वावधान में आयोजित होने वाले विशाल कवि सम्मेलन की तैयारियों की सोमवार को संस्कार भारती के पदाधिकारियों ने समीक्षा की। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रांतीय समिति से आए साहित्य विधा के प्रांतीय सह संयोजक कुंवर पाल भंवर, प्रांतीय संरक्षक आशुकवि अनिल बौहरे ने जिला पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। इससे पूर्व संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष चेतन उपाध्याय, जिला महामंत्री एआर शर्मा ने प्रांतीय सह संयोजक कुंवर पाल भंवर व प्रांतीय संरक्षक आशुकवि अनिल बौहरे का माल्यार्पण कर व पटका पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर आशुकवि अनिल बौहरे ने बताया कि रेवती मैया मेले में 29 जुलाई को आयोजित होने वा...