लोहरदगा, फरवरी 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। वार्षिक माध्यमिक-2025 और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के अंतर्गत 14 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा अब चार मार्च को होगी। 14 फरवरी को शब-ए-बरात के अवकाश के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं। मैट्रिक परीक्षा अंतर्गत 14 फरवरी को खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंच परगनिया विषय की स्थगित हुई परीक्षा अब चार मार्च को सुबह 9.45 बजे से अपराह्न एक बजे तक होगी। इंटरमीडिएट परीक्षा अंतर्गत 14 फरवरी को कम्पलसरी कोर लैंग्वेज हिंदी 'ए' और इंग्लिश 'ए' और म्युजिक की स्थगित हुई परीक्षा अब चार मार्च को अपराह्न दो बजे से अपराह्न सवा पांच बजे तक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...