मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों में शनिवार को होनेवाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 13 सितम्बर को बीपीएससी परीक्षा को लेकर शेड्यूल बदला गया है। 13 को होनेवाली परीक्षा अब 18 सितम्बर को होगी। इसे लेकर शुक्रवार को सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही मूल्यांकन को लेकर भी बदलाव किया गया है। सभी वीक्षकों को अपने ही विद्यालय में रहकर कॉपी जांच का आदेश दिया गया है। बाकी विषयों के लिए शेड्यूल पहले की तरह ही रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...