सीतापुर, जुलाई 25 -- सीतापुर। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा शनिवार को आयोजित की जा रही है। परीक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शहर के पीएमश्री व राजकीय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जीआईसी के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक होगी, जिसमें हाईस्कूल के 73 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। वहीं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से 05.15 बजे तक चलेगी जिसमें इंटरमीडिएट के 400 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। परीक्षा केंद्र को पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस किया गया है। सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों को भी तैनात किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...