सिद्धार्थ, अप्रैल 7 -- सिद्धार्थनगर। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई के परिणाम (लर्निंग आउटकम) बढ़ाने और स्कूलों की निगरानी की कमान संभालने के लिए आवेदन करने वाले एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में सात अप्रैल को लिखित परीक्षा और माइक्रोटीचिंग व आठ अप्रैल को साक्षात्कार होगी। यह जानकारी जिला समन्वयक प्रशिक्षण आशीष मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि हर ब्लॉक में एक-एक एआरपी का चयन समाज शास्त्र, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, सैन्य विज्ञान, सांख्यिकी और कृषि विषय से किया जाएगा। एक-एक एआरपी हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषय के लिए नियुक्त किए जाएंगे। जनपद में मौजूदा समय में एआरपी के 70 पदों के सापेक्ष 152 आवेदन आए। इसमें 35 आवेदन त्रुटि के कारण निरस्त हो गए जबकि 117 अर्ह पाए गए। सात अप्रैल को परीक्षा...