नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें 27 सितंबर से भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके बाद 28 और 29 सितंबर तक स्थिति और बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि वीकेंड में 300-400 मिलीमीटर की अत्यधिक भारी वर्षा होगी, जिससे शहर भर में त्योहारों के आयोजन प्रभावित हो सकते हैं। आईएमडी के पूर्वानुमानों के अनुसार 27 सितंबर से मुंबई में बारिश की तीव्रता चरम पर होगी, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अवदाब में तब्दील होगा, जो 27 सितंबर की सुबह के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करेगा। यह भी पढ़ें- UP Rain: अप्रैल की तरह तप रहा सितंबर, कल से झमाझम बारिश बदलेगी मौसम, गिरेगा पारा इस मौसम प्रणाली से भारी वर्षा ह...