बिहारशरीफ, जून 11 -- बिहार कृषि विश्वविद्यालय सब्बौर से ग्रामाीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार के अनुसार नालंदा जिले के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज से तीन दिनों तक एक-दो स्थानों पर बूंदा-बूंदी बारिश होगी। इससे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। जबकि, अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आस-पास बना रहेगा। यानि, बारिश होने के बाद भी अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। इस दैरान चार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...