पूर्णिया, जुलाई 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बुधवार को पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होती रहेगी जबकि गुरुवार यानि तीन जुलाई को भारी वर्षा के आसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में बताए गए हैं। पूर्वानुमान इंडेक्स के अनुसार 4 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक सिर्फ हल्की से मध्यम वर्षा होगी और प्रचंड गर्मी का एहसास होगा। इधर मंगलवार को आसमान में बादल का धूप छांव का खेल चलता रहा। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हुई जिसका परिमाण 12 मिलीमीटर रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, शहर में शाम में हुई बारिश के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली। बूंदाबांदी और हल्की वर्षा के कारण सुबह की आद्रता 78 फ़ीसदी और शाम की आद्रता 79 फ़ीसदी रही। अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्...