जामताड़ा, अक्टूबर 18 -- आज होगी धन वर्षा, 10 करोड़ से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद जामताड़ा, प्रतिनिधि। धनतेरस के अवसर पर जामताड़ा के बाजार में रौनक बढ़ गई है। धनतेरस को लेकर बाजार में सजावट की गई है और दुकानदारों ने अपने स्टॉल्स को आकर्षक ढंग से सजाया है। इस वर्ष धनतेरस पर जामताड़ा में 10 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है, जो पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों का कहना है कि जीएसटी दर में गिरावट के कारण इस वर्ष धनतेरस का बाजार अपेक्षाकृत बेहतर रहने की उम्मीद है। इससे ग्राहकों को सस्ते दामों पर सामान मिलेंगे और बाजार में रौनक बढ़ेगी। वाहनों की एडवांस बुकिंग: धनतेरस पर गाड़ियों की भी एडवांस बुकिंग हुई है। लोग नए वाहन खरीदने के लिए उत्साहित हैं और कई लोगों ने तो बुकिंग भी करा ली है। इससे ऑटोमोबाइल सेक...