भभुआ, जुलाई 10 -- सहकारिता मंत्री, सांसद, विधायक, सदस्य व पदाधिकारी करेंगे शिरकत (युवा पेज) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को मुंडेश्वरी सभागार में होगी। बैठक में सहकारिता मंत्री सह कैमूर के जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के अलावा सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि आदि भाग लेंगे। जिला प्रशासन द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को विधिवत आमंत्रण पत्र भेजा गया है, ताकि वह क्षेत्रीय समस्याओं, जनहित के मुद्दों एवं योजनाओं की प्रगति से अवगत करा सकें। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने जिले के सभी विभागों के वरीय अधिकारियों को निर्देशित कि...