आगरा, फरवरी 1 -- 2 फरवरी को इंटर डिस्ट्रिक्ट महिला-पुरुष टारगेट बॉल प्रतियोगिता डीयू स्पोर्ट्स अकादमी सेक्टर-14 आवास-विकास कॉलोनी के मैदान पर खेली जाएगी। जिला टारगेट बॉल संघ के सचिव दिलीप शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी प्रदेशीय प्रतियोगिता के लिए आगरा मंडल की टीम में किया जाएगा। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी, सबजूनियर और सीनियर वर्ग में होने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टारगेट बॉल संघ के महासचिव उपेंद्र कुशवाह करेंगे। अधिक जानकारी के लिए तकनीकी अधिकारी सोनू कुशवाह से 9808328132 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...