पीलीभीत, जून 18 -- नगर पालिका के ईओ आवास में आस्थायी रूप से समाजवादी पार्टी कार्यालय के संचालित हाने के मामले में प्रशासनिक रूख सख्त हो गया है। नगरपालिका की ओर से मंगलवार को कार्यालय खाली करने के मामले में नोटिस दे दिया गया है। जिसमे बुधवार सुबह 10 बजे सपा कार्यालय को ईओ आवास से खाली करने की बात कही गई है। नगरपालिका की ओर से मिले नोटिस के बाद सपा की ओर से भी नगरपालिका प्रशासन को हिदायती पत्र दिया गया है। जिसमे मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की बात कही गई है। इस मामले में अब सपा और नगरपालिका प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं। शहर के नकटादाना चौराहा पर नगर पालिका के ईओ के आवास में वर्ष 2006 में नगर पालिका की ओर से समाजवादी पार्टी को कार्यालय के लिए आस्थायी रूप से आवंटित किया गया था। वर्ष 2020 में आवंटन का कार्यकाल समाप्त हो गया लेकिन इसके बाद भी ...