जौनपुर, दिसम्बर 4 -- जौनपुर, संवाददाता। तहसील शाहगंज के रामलीला मैदान में शाहगंज महोत्सव के तहत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय से स्थल पर उपस्थित रहते हुए अपने दायित्वों का पूरा पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। विवाह आयोजन के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी की ओर से सभी जोड़ों का बायोमैट्रिक सत्यापन कराया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को नामित किया गया है, जबकि उपजिलाधिकारी शाहगंज कानून-व्यवस्था और समन्वय की जिम्मेदारी संभालेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना सामाजिक समानता और सादगी को बढ़ावा देने वाली महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने सभी अधिकारियो...