लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- लखीमपुर। सम्पूर्णानगर क्षेत्र के मझरा पश्चिम ग्राम पंचायत के मजरा प्रताप नगर चीमा फॉर्म में एक दिवसीय शहीद बाबा दीप सिंह वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार से होगा। इसमें तकरीबन 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता रोशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली टीम को कमेटी की तरफ से 11,000 रुपए का पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी। उप विजेता टीम को 7100 का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। इसके अलावा तृतीय स्थान पाने वाली टीम को भी 3100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...