बांका, नवम्बर 11 -- बांका, जीतेन्द्र कुमार झा। आज मंगलवार 11 नवंबर को बांका जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर अधिकांश बूथों पर शाम 6 बजे तक चलेगा। लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के मतदाताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। चुनाव प्रचार थमने के बाद अब सारा दारोमदार मतदाताओं के विवेक पर है। जिले की बांका, अमरपुर, कटोरिया, बेलहर और धोरैया सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच इस बार सीधा मुकाबला माना जा रहा है। दोनों गठबंधनों ने पूरी ताकत के साथ अपना-अपना पक्ष जनता के सामने रखा, लेकिन अंतिम फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा, जिसकी गिनती 14 नवंबर को होगी। चुनावी मौसम में जिले के गांव-गांव, टोले-टोले और चौक चौराहों पर चर्चा का सबसे बड़ा विषय रहा विकास और रोज़गार। एक बड़ा तबका खुले तौर पर यह कहता...