जामताड़ा, सितम्बर 16 -- आज होगा रन फॉर विजन कार्यक्रम का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री होंगे शामिल जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को रन फॉर विजन सह निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जामताड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर निलेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सुबह 8:00 मंत्री द्वारा रन फॉर विजन कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह कार्यक्रम गांधी मैदान में होगा जबकि उसके बाद अन्य कार्यक्रम 9:00 बजे से जेबीसी प्लस टू हाई स्कूल प्रांगण में संचालित होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान नेत्र जांच शिविर का आयोजन होगा जिसमें भी...