बेगुसराय, मई 6 -- बेगूसराय। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को पूरे बिहार के छह ज़िलों में एक साथ मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा को लेकर ज़िले के दो प्रमुख शहरों बेगूसराय और बरौनी में मॉक ड्रिल किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार के जिन छह ज़िलों में मॉक ड्रिल की योजना है। इनमें पटना, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज शामिल हैं। बेगूसराय को विशेष रूप से संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है क्योंकि यहां इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी, एनटीपीसी, हर्ल्स और कई अन्य औद्योगिक संस्थान मौजूद हैं। नागरिक सुरक्षा वर्गीकरण में बरौनी को कैटिगरी-2 और बेगूसराय शहर को कैटिगरी-3 में रखा गया है। जिलाधिकारी ने बताया ...