साहिबगंज, नवम्बर 29 -- साहिबगंज। आपदा प्रबंधन पर आधिकारिक मॉक ड्रिल शनिवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे साहिबगंज रेलवे स्टेशन यार्ड में मालदा के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद की उपस्थिति में होगी। रेल हादसे के दौरान राहत व बचाव कार्य चलाने को लेकर तैयारी के लिए ऐसे मॉक ड्रिल आवश्यक होता है। मौके पर एनडीआरएफ की देवघर यूनिट की टीम मॉक ड्रिल के माध्यम से से राहत और बचाव के कार्य के बारे में लाइव प्रस्तुति देगी। यह अभ्यास एनडीआरएफ टीम के साथ समन्वय में आपातकालीन तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमताओं का आकलन और उन्हें बढ़ाने के लिए किया जाएगा। मॉक ड्रिल साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर नेताजी सुभाष कॉलोनी के सामने मार्शलिंग यार्ड में होगी। मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर उक्त स्थान पर रेलवे की पुरानी दो कोच लगाई गई है। बैठने के लिए पंडाल भी तैयार है।

हिंदी हि...