गौरीगंज, जनवरी 28 -- आज होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन एक दूजे के हमसफर बनेंगे 325 जोड़े गौरीगंज। संवाददाता बुधवार को जिला मुख्यालय गौरीगंज के एक मैरिज लान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 325 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधकर जीवन भर के लिए एक दूसरे के हमसफर बनेंगे। प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा अमेठी जिले को 1014 बेटियों के विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके तहत अब तक 585 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसका अधिकारियों द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है। वहीं सत्यापन में पात्र मिले 325 जोड़ों के विवाह के लिए मंगलवार को गौरीगंज कस्ब...