भागलपुर, नवम्बर 29 -- नवगछिया।निज संवाददाता। खरीक बाजार स्थित बाबा गणिनाथ धाम मंदिर मे शनिवार को एक दिवसीय 21वां वार्षिक पूजनोत्सव कार्यक्रम होगा। पूजनोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालु शामिल होंगे। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष दिनेश साह, मीडिया प्रभारी परशुराम साह, उपाध्यक्ष अशोक साह, कोषाध्यक्ष महेश साह, संयोजक शंकर साह आदि ने बताया कि शनिवार को सुबह के 8:30 बजे सिन्दूरी पूजन, 11:30 बजे शोभायात्रा, 1:30 झंडोतोलन, 2 बजे खुला अधिवेशन, शाम के 5 से 7 बजे तक बाल प्रतियोगिता व झांकी एवं इसके बाद पूरी रात भक्ति जागरण के साथ रविवार की सुबह समारोह का समापन हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...