पीलीभीत, मई 20 -- बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से कारपेंट्री (बढ़ई) का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 मई से शुरू किया जा रह है। इसे नाबार्ड करा रहा है। इस ट्रेड के लिए 20 मई को साक्षात्कार लिया जाएगा। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा दरवाजे के माप के अनुसार लकड़ी/प्लाई को काटने, ठीक करने और जोड़ने का प्रयोग बताया जाएगा। प्रशिक्षुओं द्वारा खिड़की के अनुसार लकड़ी/प्लाई को मापने, काटने और ठीक करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दरवाजे के चौखट के लिए लकड़ी का चयन, माप और दीवार में लगाने का प्रशिक्षण दरवाजे और खिड़की के लिए बट बनाने की प्रक्रिया, पेंच लगाना और दरवाजे के खंभे में लगाना सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण के साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, कम्युन...