अररिया, नवम्बर 14 -- जनता की अदालत के बाद अब भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी ईश्वर के अदालत में फारबिसगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार को फारबिसगंज विधानसभा के सिंहासन का फाइनल होगा । अब जनता की अदालत से बाहर निकले भाजपा और कांग्रेस सहित सभी प्रत्याशी ईश्वर की अदालत में शरण ले लिए हैं। खासकर फारबिसगंज में समर्थकों के बीच जीत हार से ज्यादा विरासत को वापस पाने और मंत्रिमंडल का रास्ता प्रशस्त होने का सियासी जंग छिड़ हुआ है। बताया जाता है कि फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जंग इस बार बेहद दिलचस्प मोड़ पर है। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज विश्वास और भाजपा के दो बार के विधायक विद्यासागर केसरी के बीच सीधी टक्कर ने पूरे इलाके का माहौल गरमा दिया है। शुक्रवार को होने वाली मतगणना से पहले दोनों ही उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हैं। समर्थकों के बीच उत्साह, उम्मीद और अ...