मेरठ, नवम्बर 1 -- हस्तिनापुर। मखदूमपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले पांच दिवसीय गंगा मेले का आज उद्घाटन होगा। मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी,, डीएम डॉ. वीके सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा करेंगे। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष करेंगे। शनिवार को देवोत्थान होने के साथ श्रद्धालुओं का मेले में पहुंचना प्रारंभ हो जाएगा और दो दिन में गंगा की रेती में तंबुओं की नगरी बस जाएगी। अपर मुख्य अधिकारी वीएस कुशवाहा ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। महिला स्नान घाट पर महिला पुलिस तैनात रहेगी। मुख्य स्नान घाट पर बिजली की अस्थायी लाइन से आगे किसी भी दुकानदार को नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं, मेले में अधिकारियों व जिला पंचायत के सदस्यों के लिए तंबू लगाए गए ह...