भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर व्यवसायी महासंघ बिहार का स्थापना सम्मेलन रविवार को पटना के रविंद्र भवन में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की अध्यक्षता आरा सांसद कॉमरेड सुदामा प्रसाद करेंगे। वहीं, भाकपा माले के नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने बताया कि इस सम्मेलन में ऑनलाइन व्यापार को सीमित करने, व्यवसायी सुरक्षा आयोग गठन, वेंडर जोन निर्माण, बाजारों में नागरिक सुविधा बहाली, लूट-हत्या-रंगदारी पर रोक और खाद्य व्यापार को जीएसटी से मुक्त करने जैसे मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में राज्य भर से व्यवसायियों की भागीदारी होगी और भागलपुर में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...