संतकबीरनगर, जुलाई 2 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। निजीकरण के विरोध में मंगलवार को बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रर्दशन किया। इस दौरान सभी ने कहा कि हम लोग सात माह से आंदोलन को चला रहे हैं। लेकिन इसका असर सरकार पर पड़ने वाला नहीं है। बुधवार को निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केएन शुक्ला ने कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में उप्र में विगत सात महीनों से चल रहा आन्दोलन अब राष्ट्रीय स्वरूप ले रहा है। 2 जुलाई को उप्र के बिजली कर्मियों के साथ एकजुटता दिखाने हेतु देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी आफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।...