मुरादाबाद, जून 25 -- तहसील बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार दोपहर तहसील बार एसोसिएशन सभागार में किया जाएगा, चुनाव समिति ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। गुरुवार को तहसील बार एसोसिएशन वर्ष 2025/26 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव कोषाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि सहित पदाधिकारी और कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई जाएगी। चुनाव समिति ने शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। चुनाव समिति में महावीर सिंह, शहजाद रफी खान, संजीव कुमार बिश्नोई ने शपथ ग्रहण समारोह को शानदार बनाने के लिए जिन्हें जिम्मेदारियां सौंप थी उन सभी से आज पूरे दिन अपडेट लिया और जो कमी रह गई थी उसे पूरा किया। चुनाव समिति के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से बताया कि बड़े भव्य ढंग से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा इसमें कई हस...