रुद्रप्रयाग, नवम्बर 17 -- जिला चिकित्सालय में आज मंगलवार को लम्बे इंतजार के बाद सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीटी स्कैन सुविधा होने से अब जनपद के लोगों को अन्यत्र भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन को स्थापित कर दिया गया है। ट्रायल के साथ ही मशीन के संचालन की भी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। आज मंगलवार को सीटी स्कैन सुविधा जनता को समर्पित की जाएगी। वहीं अब यह सुविधा होने से कई बार वाहन दुर्घटना में घायल हुए लोगों को भी सीटी स्कैन के लिए जनपद से बाहर नहीं जाना पड़ेगा जबकि जरूरतमंद लोगों को सभी प्रकार की सुविधा अस्पताल में ही मिलेगी। सीटी स्कैन की सुविधा शुरू होने से ट्यूमर, कैंसर, सिर की चोट, पे...