सुल्तानपुर, मार्च 1 -- शनिवार की शाम चांद दिख जाने की पूरी उम्मीद मस्जिदों की गई साफ-सफाई बाजार में शहरी व इफ्तार में खाई जाने वाली चीजों की दुकानें सजीं सुलतानपुर, संवाददाता जिले में शनिवार की शाम को चांद का दीदार होने की पूरी उम्मीद है। इस कारण पहला रोजा रविवार से शुरू होगा। शहर के खैराबाद स्थित मस्जिद के पेश इमाम ने बताया कि रमजान का चांद दिखने पर देर रात सहरी की जाएगी और सुबह से पहला रोजा रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह की अजान से पहले सहरी खाना बंद किया जाएगा और शाम को मगरिब बाद रोजा खोला जाएगा। वहीं नगर पालिका की ओर से सभी मस्जिदों पर साफ सफाई की व्यवस्था कराई गई है। साथ ही साथ जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े प्रबंध किए हैं। मौलाना ने बताया कि रमजान का चांद होने पर ईशा की नमाज़ के बाद से सभी मस्जिदों में तरबीह पढ़ाई जाए...