हाथरस, दिसम्बर 20 -- आज होगा गिरिराज महाराज का अभिषेक शाम को प्रसादी -(A) आज होगा गिरिराज महाराज का अभिषेक शाम को प्रसादी हाथरस। शहर में हर रोज भक्ति की बयार बहती है। हर साल की भांति शहर के कमला बाजार स्थित सासनी गेट कमला बाजार स्थित मदनमोहन जी मंदिर में रविवार 21 दिसंबर को गोपाल सहशस्त्र नाम पाठ सुबह नौ बजे से गिरिराज महाराज का अभिषेक किया जाएगा। शाम छह बजे से छप्पन भोग व अन्नकूट प्रसाद का आयोजन होगा। अशोक त्रिपाठी, पंडित देवेंद्र त्रिपाठी, प्रबंध समिति ने श्रध्दालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...