बरेली, दिसम्बर 26 -- बरेली। ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स चल रहा है। शनिवार को कुल की रस्म अदा की जाएगी। अजमेर के साथ बरेली में दरगाह आला हजरत समेत अन्य खानकाहों पर कुल की रस्म होगी। ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी की ओर से अजमेर मजार पर चादरपोशी की गई। उर्स में शिरकत करने गए आरएसी पदाधिकारियों ने देश में अमनो-अमान की दुआ की। आरएसी मुख्यालय पर क़ुल मनाया जाएगा। आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर अजमेर जाने वाले आरएसी पदाधिकारियों के जरिए चादरें पेश कराईं। हाजिरी देने वालों में उस्मान रजा खां, सय्यद मुशर्रफ, अमीक रजा, सईद सिब्तैनी खालिद रजा, गुलाम गौस गजाली, मोहम्मद सोनू, अब्दुल कादिर रजा, जुनैद रजा अजहरी, उमर, जाबाज आदि ने चादरपोशी के बाद दुआ की। शनिवार को सुबह 10...