प्रयागराज, नवम्बर 24 -- प्रयागराज। अयोध्या सरयू से शुरू होकर संगम तक आने वाली आम आदमी पार्टी के रोजगार दो सामाजिक न्याय दो यात्रा संगम तट पहुंच गई। आप सांसद संजय सिंह के नेतृत्व वाली यात्रा प्रयागराज में शनिवार को पहुंच गई थी। दो दिन तक प्रयागराज के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण के बाद सोमवार को इसका समापन होना है। यात्रा संगम तट पर जाएगी। जहां गंगा पूजन होगा। जिसके बाद यात्रा वापस बालसन चौराहे पर आएगी। यहां से पत्थर गिरजाघर धरना स्थल तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। जहां जनसभा सम्बोधित होगी। यात्रा में प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...