एटा, अक्टूबर 1 -- जिले में आज दशहरा का पर्व धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। पूरे जिले में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बुराई के प्रतीक अंहकारी रावण के पुतलों का दहन होगा। इसका मुख्य और सबसे भव्य आयोजन शहर के सैनिक पड़ाव स्थित रामलीला महोत्सव में देखने को मिलेगा। शहर के सैनिक पड़ाव में 02 अक्तूबर दिन गुरुवार को पुतला दहन का कार्यक्रम विशेष रूप से आकर्षक होगा। जहां लंकापति रावण समेत उसके अहंकारी परिवार के पुतले दहन किए जाएंगे। रामलीला कमेटी के महामंत्री उमाशंकर गिरी के अनुसार रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद तीनों अहंकारियों के पुतलों की ऊंचाई तीस-तीस फीट से अधिक रहेगी। यह पुतले अपनी विशालता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे, जो बुराई की ताकत को दर्शाएंगे, जिसका अंत होना निश्चित है। इसके साथ ही 20 फीट का सती सुलोचना का पुतला भी दहन किया जाएगा। पु...