हल्द्वानी, जुलाई 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता। श्री अग्रवाल सभा के वार्षिक चुनाव आज महाराजा अग्रसेन भवन, रामपुर रोड में आयोजित किए जाएंगे। चुनावी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को हिंदू धर्मशाला में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष नीरज प्रभात गर्ग ने की। बैठक का संचालन महामंत्री मनोज अग्रवाल ने करते हुए बताया कि चुनाव के साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 का पूरा लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में चुनाव को पारदर्शी, शांतिपूर्ण और सफल बनाने की रणनीति तय की गई। संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल, सुशील कुमार अग्रवाल, युवा समिति अध्यक्ष विपुल अग्रवाल, बसंत कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पार्षद राजेंद्र कुमार अग्रवाल, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...