गुमला, मई 18 -- गुमला। 18 मई को गुमला जिला स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वाहन नौ बजे गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी। इसके बाद जिले के अन्य प्रमुख स्मारकों व विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर मुख्य समारोह का आयोजन चंदाली स्थित समाहरणालय सभागार में किया जाएगा। जिला प्रशासन ने आमजनों से आग्रह किया है कि वे जिले की विकास यात्रा के इस गौरवपूर्ण दिवस में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...