नई दिल्ली, अगस्त 9 -- आज सावन पूर्णिमा है यानी कि आज से सावन खत्म हो रहा है। रक्षाबंधन के साथ ही श्रावण माह का अंत होता है और ऐसे में ये दिन और भी खास बन जाता है।कई लोग पूरे सावन व्रत नहीं रख पाते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उन्हें शिवजी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा। अगर आपने भी इस बार सावन सोमवार के व्रत नहीं किए और ना ही शिव पूजा की तो आज एक ऐसा आखिरी मौका है कि आप शिवजी को प्रसन्न कर सकते हैं। आज शाम को आसपास के किसी भी शिव मंदिर जाकर आप दीपदान कर सकते हैं और आज के दिन अगर श्री शिव रूद्राष्टकम का जाप कर लेंगे तो आपको इसके कई लाभ मिलेंगे। मान्यता है कि ऐसा करने से शनि का प्रभाव जीवन में सिर्फ अच्छे के लिए होता है। नीचे देखें श्री शिव रूद्राष्टकम का पूरा मंत्र....श्री शिव रूद्राष्टकम मंत्र नमामीशमीशान निर्वाण रूपं, विभुं व्यापकं ब्रह्म ...