नई दिल्ली, मार्च 20 -- World Oral Health Day 2025: दुनिया भर में हर साल 20 मार्च को विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस 2025 मनाया जाता है। वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे 2025 (World Oral Health Day 2025) को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को उनके ओरल हाइजीन के प्रति जागरूक करना है। बता दें, वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मौखिक स्वास्थ्य की देखभाल को प्राथमिकता देने और ओरल डिजीज को रोकने के महत्व को उजागर करता है। इस खास मौके पर आइए जानते हैं आखिर हर साल 20 मार्च को ही क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे, क्या है इस दिन का इतिहास, महत्व और थीम।वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे का इतिहास वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पहली बार साल 2007 में FDI वर्ल्ड डेंटल फेडरेशन द्वारा मनाया गया था। शुरुआत में, यह खास दिन FDI वर्ल्ड डेंटल फेडरेशन के संस्थापक डॉ. चार्ल्स गोडोन के जन्मदिन के खास मौके पर 12 ...