नई दिल्ली, जुलाई 22 -- सावन का महीना अपने आप ही काफी पवित्र और दिव्य है। कल यानी कि 21 अप्रैल को सावन का दूसरा सोमवार था। इस दौरान शादीशुदा महिलाएं और कुंवारी कन्याएं व्रत रखकर भगवान शिव से अपनी मनोकामना को पूरा होने का संकल्प रखती हैं। बता दें कि सावन महीने के शुरुआत हुए दो हफ्ते बीत चुके हैं और आज मंगला गौरी का दूसरा व्रत रखा जा रहा है। इस दिन भी शादीशुदा महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र और संतान सुख की कामना के लिए व्रत रखती हैं।मंगला गौरी व्रत पूजा सामग्री मंगला गौरी व्रत के लिए कुछ खास पूजा सामग्री की जरूरत होती है। इसके लिए एक कपड़ा लें जोकि लाल रंग का हो। अक्षत, कुमकुम, सिंदूर, हल्दी, फूल, पान-सुपारी, लौंग इलायची, सुहान का सामान (पैकेट), नारियल, घी और धूपबत्ती कपूर, फल इत्यादि की जरूरत इस व्रत की पूजा में होती है।मंगला गौरी व्रत की ...