चतरा, अक्टूबर 25 -- इटखोरी प्रतिनिधि प्रखंड में सूर्य उपासना और छठी मैया की पूजा का महापर्व छठ का प्रारंभ आज 25 अक्टूबर दिन शनिवार को नहाय-खाय से हो रहा है। नहाय-खाय छठ पूजा का पहला दिन होता है। छठ पूजा पर सुप डाला की बिक्री को लेकर बाजार में भारी भीड़ उमड़ी । छठ पूजा को कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। नहाय-खाय के दिन भोजन में लौकी की सब्जी और चने की दाल विशेष तौर पर बनाई जाती है। इसमें सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाता है। छठ पूजा के पहले दिन को नहाय-खाय इसलिए कहा जाता है क्योंकि व्रत से पहले स्नान आदि के बाद भोजन किया जाता है। नहाय-खाय के अगले दिन खरना होता है। छठ पूजा में व्रत रखने वाले व्यक्ति को विस्तर पर सोने की मनाही होती है। इसके पूर्व संध्या बाजारों में छठ महापर्व को लेकर सुप डाला लौकी समेत पूजा सामग्री को खरीदनें के लिए भारी भीड़...