मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर। स्टेशन के उत्तरी हिस्से के पार्किंग स्टैंड में खड़ीं बाइकों को रेलवे को सौंपने की कवायद शुरू हो गयी है। संवेदक ने इनकी सूची तैयार की है, जो शुक्रवार को रेलवे के वाणिज्य विभाग को सौंपी जाएगी। मालूम हो कि रेलवे की पार्किंग में तीन सौ से अधिक दोपहिया वाहन खड़े हैं, जिनके मालिक गाड़ी सुरक्षित लगाकर दूसरे जगह गए हैं। आने पर ही उन्हें बाइक सौंपी जाएगी। तत्काल इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ और वाणिज्य विभाग को सौंपी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...