नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाए जाने के मामले पर लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है। पार्टी का दावा है कि पिछले 10 सालों से एजुकेशन माफिया पर रोक लगी हुई थी लेकिन भाजपा सरकार के आते ही ये एक बार फिर ऐक्टिव हो गया है और स्कूल की फीस बढ़ाकर बच्चों के माता-पिता को लूटने का काम किया जा रहा है। इस आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने इस मामले पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बड़ी चुनौती दी है। उनका कहना है कि अगर भाजपा की प्राइवेट स्कूलों से कोई सांठगांठ नहीं है तो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को आज ही बढ़ी हुई स्कूल फीस पर रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि ये मेरा रेखा गुप्ता को चैलेंज है। इसी के साथ उन्होंने भाजपा सरकार से तीन बड़ी मांग की है। उन्होंने कहा, दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है। मा...