नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- आज के वक्त में गूगल ड्राइव पर ज्यादात डेटा सेव किया जाता है। इसके लिए यूजर्स 2टीबी डेटा स्टोरेज के लिए मंथली करीब 2000 रुपये देते हैं। वही कुछ लोग डेटा को अपने कंप्यूटर में सेव करते हैं, जिसके लिए उन्हें ज्यादा स्टोरेज वाला लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदना होता है, जिसके लिए ज्यादा पैसे देने होते हैं, लेकिन इसकी जगह एक एक्टर्नल हार्ड ड्राइव खरीदना एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है, क्योंकि इससे आपके हर माह का गूगल ड्राइव का 2000 रुपये चार्ज बनेगा। साथ ही आपको ज्यादा स्टोरेज वाला लैपटॉप भी नहीं खरीदना होगा, साथ ही यह हार्ड ड्राइव बेहद किफायती भी होते हैं, जिसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं, तो चलिए देखते हैं एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के बेस्ट ऑप्शन.. यह सुरक्षित और हाई-कैपेसिटी पोर्टेबल हार्ड ड्राइव है। यह 5TB हार्ड डिस्क है। यह USB 3...